हल्द्वानी। जुए की लत ने आधा दर्जन अधिक लोगों को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया बीती रात टीपी नगर पुलिस को सूचना मिली की रामपुर रोडपर कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं टीपी नगर चौकी प्रभारी संजीत राठौर ने जुआ खेलते आठ लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से 40 हजार की नगदी भी बरामद हुई है। सभी के खिलाफ गैंबलिंग ऐक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। बीती रात पुलिस रामपुर रोड क्षेत्र में गश्त पर थी। इस दौरान मुखबिर से जानकारी मिली कि पंचायत घर तिराहे के पास कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं। पुलिस ने छापेमारी कर जुआ खेल रहे त्रिलोक सिह निवासी किशनपुर देवलचौड़, नईम निवासी किशनपुर, पंकज कुमार निवासी बजवालपुर, ललित मोहन पाण्डे निवासी देवलचौड़, दीवान सिह निवासी मोटा हल्दू, सुभम आर्य निवासी बेडा पोखरा, साकिब निवासी बजवालपुर, सुशील निवासी आनन्द लोक कालोनी को पकड़ लिया। तलाशी लेने पर आरोपियों से पुलिस को 40700 रुपये भी बरामद हुए। एसआई संजीत कुमार राठौर ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ गैंबलिंग ऐक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।