हल्द्वानी। पुलिस ने एक स्मैक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। उसे कार्रवाई के बाद न्यायालय में पेश किया गया है। बनभूलपुरा थाना पुलिस के अनुसार रात्रि गश्त के दौरान चोरगलिया रोड रेलवे फाटक के पास एक युवक संदिग्धावस्था में दिखा। जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगा। इस पर घेराबंदी कर उसे दबोच लिया गया। तलाशी में उसके पास से 10 ग्राम स्मैक बरामद हुई। इस पर तस्कर वसीम उर्फ चिंगाडू निवासी गफूर बस्ती वार्ड नं.-24 को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में तस्कर ने बताया कि वह स्मैक पीने का आदी है और इस लत को पूरी करने के लिए ही वह इस कारोबार में उतर आया। पकड़ा गया तस्कर लंबे समय से इस कारोबार में संलिप्त रहा है। वह पूर्व में भी जेल की हवा खा चुका है। पुलिस ने उससे इस कारोबार से जुड़ी जानकारियां भी जुटाई हैं। तस्कर को कार्रवाई के बाद न्यायालय में पेश किया गया है।