हल्द्वानी। पांडे निवास राजा रानी विहार निवासी एक महिला ने ऑनलाइन कंपनी पर मुकदमा दर्ज कराया है। पीडि़ता ममता चौधरी की ओर से पुलिस को दी गई तहरीर में कहा गया है कि मई 2022 में बीटीसी वेल्थ व्हाट्सएप ग्रुप में वह लिंक के माध्यम से जुड़ी थी।
ग्रुप में बताया गया कि उन्हें बिटकॉइन के माध्यम निवेश कर लाभ अर्जित करने का झांसा दिया गया। इस पर उन्होंने 15 जून को बताए गए एकाउंट में रुपये जमा कर दिए। कुछ दिनों बाद ऑनर ने उन्हें नए व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ और परिवार के अन्य सदस्यों को भी जोडऩे के लिए कहा गया। इस पर उन्होंने प्रभा देवी नामक महिला को भी शामिल कर लिया। उन्होंने इस समूह में एक लाख रुपये का निवेश किया। अब कंपनी उन्हें अपनी रकम देने से इनकार कर रही है। पुलिस ने महिला की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
घरेलू सामान के थोक विक्रेता के साथ कंपनी के कुछ लोगों 1.61 लाख रुपये की ठगी कर ली। पीडि़त ने पुलिस को तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है। बरेली रोड स्थित प्रिया इंटरप्राइजेज के ऋषभ पाठक की ओर से पुलिस को बताया गया है कि वह घरेलू सामान की थोक बिक्री करते हैं। अपने व्यापार के लिए उन्होंने नित्या एंटरप्राइज नोएडा के अश्विनी दुबे, निटको लोजिस्टिक इटावा उत्तर प्रदेश के प्रकाश पांडे और मालिक नित्या इंटरप्राइजेज गुजरात के सोनू भाई शर्मा से संपर्क किया। उन्होंने इनसे स्टील के बर्तन खरीदने का सौदा किया। उन्होंने बर्तन खरीद के लिए 2.11 लाख रुपये इनके खातों में डाल दिए, लेकिन उन्होंने बदले में 49 हजार रुपये का ही सामान भेजा। शेष सामान मांगने पर उन्होंने इनकार कर दिया। अब वह न तो सामान दे रहे हैं और न ही रुपये लौटा रहे हैं। पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किसा है।