हल्द्वानी। निरीक्षण के दौरान बिजली विभाग की टीम ने एक व्यक्ति को बिजली चोरी करते हुए पकड़ा। विद्युत उप खंड अधिकारी की ओर से व्यक्ति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। मंगलवार को विद्युत वितरण उपखंड टीपी नगर के अवर अभियंता धीरज पंत ठेका कर्मी शारिक मिश्रा के साथ बिजली चेकिंग करते हुए ईकोटाउन पहुंचे। वहां रहने वाले कुंदन नेगी को टीम ने बिजली चोरी करते हुए पकड़ा। साथ ही उनके घर से बीस मीटर दो कोर केबल के साथ-साथ अन्य सामान भी बरामद किया। उपखंड अधिकारी विद्याभूषण जोशी की तहरीर पर कुंदन नेगी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।