हल्द्वानी। अलग-अलग स्थानों में हुए सडक़ हादसों के मामलों में पुलिस ने आरोपी चालकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस को सौंपी तहरीर में तल्ली हल्द्वानी निवासी मनीष सिंह ने कहा है कि उसके पिता भानू प्रताप सिंह बीती 23 अक्टूबर की शाम ऑटो में सवार होकर जा रहे थे कि तभी बरेली रोड में ऑटो पलटने से वह घायल हो गए। उन्हें उपचार के लिए बेस अस्पताल भर्ती कराया गया। जहां उनकी मौत हो गई। मनीष की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी ऑटो चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। वहीं दूसरी दुर्घटना के मामले में हिम्मतपुर तल्ला निवासी नवीन भट्ट ने मुकदमा दर्ज कराया है। कहा है कि उसका भाई प्रकाश भट्ट बीती 31 अक्टूबर को दुकान बंद कर स्कूटी पर सवार होकर घर आ रहा था कि तभी अज्ञात वाहन ने स्कूटी में टक्कर मार दी। जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। उसे उपचार के लिए एसटीएच भर्ती कराया गया। जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर अज्ञात चालक की तलाश शुरू कर दी है।