हल्द्वानी। प्यार में नाकाम युवती द्वारा आत्महत्या मामले में पुलिस ने युवक और उसकी मां के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। फिलहाल उनकी गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। वहीं पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। साहूकारा लाइन में रहने वाली 24 साल की महिमा नामक युवक का शहर में रहने वाले एक युवक के साथ ही प्रेम प्रसंग चल रहा था। करीब पांच साल पूर्व दोनों की मुलाकात हुई थी और दोनों में प्यार हो गया।
युवक ने उससे शादी का वायदा भी किया लेकिन ऐन वक्त पर वह मुकर गया जिसके बाद युवती सदमे में आ गई। रविवार को दिन में युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जब युवती की मां कमरे में कई तो उसे फांसी पर लटका देख उसे होश उड़ गए। सूचना पर पहुंची ने शव को कब्जे में ले लिया। युवती के कमरे से सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है जिसमें उसने अपनी मौत के लिए उक्त युवक को जिम्मेदार ठहराया है। पुलिस ने युवती को आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में युवक और उसकी मां के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।