हल्द्वानी। कार सवार तीन युवकों ने पुलिस कर्मी के साथ मारपीट कर दी। इतना ही नहीं उसकी वर्दी भी फाड़ दी। आरोप है कि उसे जान से मारने की धमकी दी गई। पुलिस कर्मी की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुलिस को सौंपी तहरीर में आम्रपाली चौकी में तैनात कांस्टेबल कुंदन सिंह ने कहा है कि वह बीती शाम चौकी से डाक लेकर मुखानी थाना जा रहा था। इस बीच लामाचौड़ एसबीआई के पास एक कार में उसे तीन संदिग्ध लोग दिखे। इस पर उसने वह तीनों से जानकारी जुटाने गया तो उसके साथ अभद्रता शुरू कर दी। आरोप है कि शराब के नशे में धुत कार सवारों उसके साथ मारपीट पर उतारू हो गये। तीनों ने उस पर लाठी-डंडों से हमला बोला और उसकी वर्दी फाड़ दी। इतना ही नहीं तीनों उसे जान से मारने की बात कह रहे थे। सिपाही का आरोप है कि तीनों ने उस पर पालतू कुत्ता भी छोड़ दिया। कुत्ते ने उसे बुरी तरह काट लिया। उसने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई। सिपाही की तहरीर के आधार पर पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
पुलिस की कार्यप्रणाली पर उठे सवाल
जनता की सुरक्षा करने वाली पुलिस के साथ आए दिन मारपीट की घटनाएं सामने आ रही हैं। ऐसे में पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठने लगे हैं। सबसे बड़ा सवाल यह है कि आखिर पुलिस कर्मी जब अपनी ही सुरक्षा नहीं कर पा रहे हैं तो जनता की सुरक्षा कैसे होगी, यह सोचनीय विषय है।