हल्द्वानी। सीमांकन प्रक्रिया शुरू होने से पहले से ही सडक़ों पर बैठे लोग कड़ाके की सर्दी में बीते रोज शाम तक डटे रहे। देर शाम धरना समाप्त हुआ और प्रभावित लोगों की ओर से एडीएम अशोक जोशी को एक ज्ञापन सौंपा और कड़ाके की सर्दी को देखते हुए कार्यवाही रोकने की मांग की। रेलवे की कार्यवाही को देखते हुए आज लोग विशाल कैंडिल मार्च निकाला जाएगा। इस कैंडिल मार्च में विभिन्न संगठनों की भागीदारी होगी। कैंडिल मार्च में बुजुर्गों के साथ ही महिलाएं और बच्चे भी शिरकत करेंगे।