हल्द्वानी। नैनीताल रोड में नगर निगम से नवाबी रोड को जोडऩे वाली नहर कवरिंग का काम एक नवंबर से शुरू कर दिया जाएगा। यह जानकारी मेयर जोगेंद्र रौतेला ने दी। रविवार को नगर निगम कार्यालय में हुई बैठक में मेयर रौतेला ने नहर कवरिंग को लेकर अफसरों व स्थानीय लोगों को आमंत्रित किया था। इस दौरान लोगों ने नहर कवरिंग के मद्देनजर हो रही परेशानियां मेयर के समक्ष रखी। इस बीच मेयर रौतेला ने बताया कि एक नवंबर से नहर कवरिंग का काम प्रारंभ कर दिया जाएगा। इस कार्य का टेंडर पहले ही हो चुका है। मल्ला गोरखपुर व तल्ला गोरखपुर वार्ड के लोगों की कुछ समस्याएं थी, इसी के मद्देनजर बैठक बुलाई गई थी। इस मौके पर पार्षद धीरेंद्र रावत, नेता प्रतिपक्ष निगम रवि जोशी, पूर्व पार्षद दिनेश बिष्टï, विनोद जयसवाल, देवेंद्र बिष्टï, देवेंद्र अधिकारी आदि मौजूद थे।