हल्द्वानी। प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल की हल्दूचौड़ नगर इकाई को तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया गया है। साथ ही चुनाव के लिए प्रभारी व सह प्रभारी की नियुक्ति कर दी गई है।
व्यापार मंडल के जिला महामंत्री हर्षवर्धन पांडे ने बताया कि जिलाध्यक्ष विपिन गुप्ता व कार्यकारी जिलाध्यक्ष रामपाल सिंह गंगोला की संस्तुति पर हल्दूचौड़ इकाई को भंग कर दिया गया है। साथ ही इस इकाई के लिए सदस्यता अभियान चलाने व चुनाव कराने के लिए वरिष्ठ उपाध्यक्ष रविन्द्र बोरा को प्रभारी व निवर्तमान नगर महामंत्री को सह प्रभारी नियुक्त किया गया है। इधर उनके मनोनयन पर व्यापार मंडल युवा इकाई के जिलाध्यक्ष सौरभ भट्ट, महामंत्री मधुकर बनोला, लालकुआं व्यापार मंडल अध्यक्ष दीवान सिंह बिष्टï, मोटाहल्दू अध्यक्ष संदीप पांडे, जिला उपाध्यक्ष संजय जोशी, चंदू खोलिया, चंदू पांडे, रवैल सिंह आंनद, प्रदीप सब्बरवाल आदि ने हर्ष जताया है।