हल्द्वानी। बीपीएल शिक्षा प्रयास समिति का द्वितीय वार्षिकोत्सव नवाबी रोड स्थित बैंकट हाल में धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि हल्द्वानी क्षेत्र के विधायक सुमित हृदयेश, अति विशिष्ट अतिथि पूर्व दर्जा राज्य मंत्री रेनू अधिकारी तथा विशिष्ट अतिथि पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सुमित्रा प्रसाद ने संयुक्त रूप से सरस्वती मां के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया। तद्पश्चात समिति के बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की आकर्षक प्रस्तुति देकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
इस मौके पर विधायक सुमित हृदयेश ने अपने सम्बोंधन में समिति के बच्चों की प्रतिभा की सराहना करते हुए कहा कि हर व्यक्ति के अंदर कलाकार छिपा होता है। उसे निखारने के लिए गुरू व मंच की जरूरत होती है। उन्होंने कहा कि गरीब की मदद से बड़ा कोई पुण्य नहीं है। खासकर गरीब बच्चों की शिक्षा और उन्हें सही राह दिखाना हमारा समाज के प्रति एक फर्ज है। गरीब बच्चों को शिक्षित करने में बीपीएल शिक्षा प्रयास समिति की अध्यक्षा पार्वती किरौला इसी फर्ज को पूरा कर रही है। उन्होंने कहा कि हमें उनके इस प्रकार के कार्यों से प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने समिति को इस कार्य में सहयोग करने का आश्वासन भी दिया।
पूर्व दर्जा राज्य मंत्री रेनू अधिकारी ने कहा कि ने गरीब और जरूरतमंद बच्चों को मुफ्त शिक्षा देने से बड़ा और कोई परोपकार नहीं है। उन्होंने शिक्षा क्षेत्र में बच्चों के प्रति किए जा रहे संस्था के प्रयासों की सराहना करते हुए उन्हें हर सम्भव सहयोग की बात कही। उनका कहना था कि वार्षिक उत्सव का मुख्य उद्देश्य बच्चों की प्रतिभा को मंच देना है। ताकि सभी बच्चों को आगे बढऩे के लिए प्रेरित किया जा सके। पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सुमित्रा प्रसाद ने कहा कि गरीब की मदद से बड़ा कोई पुण्य नहीं है। खासकर गरीब बच्चों की शिक्षा और उन्हें सही राह दिखाना हमारा समाज के प्रति एक फर्ज है। गरीब बच्चों को शिक्षित कर बीपीएल शिक्षा प्रयास समिति इसी फर्ज को पूरा कर रही है। उन्होंने शिक्षा क्षेत्र में बच्चों के प्रति किए जा रहे संस्था के प्रयासों की सराहना करते हुए उन्हें हर सम्भव सहयोग की बात कही।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए समिति की अध्यक्षा पार्वती किरौला ने कहा कि अथितियों व आगुन्तकों आभार व्यक्त करते हुए समिति के क्रियाकलापों के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने बताया कि बच्चों को नई उम्र में स्वास्थ्य, संस्कार, मूल्य, पर्यावरण के साथ सकारात्मकता के प्रति सजग कर सफल बनाना हमारा लक्ष्य है। इसके साथ ही गरीब परिवार के बच्चों को शिक्षा प्रदान करना समिति का लक्ष्य है। उनका कहना था कि बच्चों के मन में पढ़ाई के प्रति रुचि बनाये रखने के लिए समय-समय पर प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती है।
कार्यक्रम के दौरान बीपीएल शिक्षा प्रयास समिति के बच्चों ने कुमाउंनी, पंजाबी, राजस्थानी, गुजराती गीतों पर नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। इस मौके पर समिति के बच्चों द्वारा पर्यावरण पर आधारित नाटक ने उपस्थित लोगों को अंचभित कर दर्शकों की खूब वाही-वाही लूटी। कायक्रम का संचालन रोहित जोशी एवं प्रीति बिष्ट ने संयुक्त रूप से किया।