हल्द्वानी। राज्य स्तरीय बाक्सिंग प्रतियोगिता की रजत पदक विजेता व गौलापार पश्चिमी खेड़ा निवासी भूमिका बृजवासी को सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह, समाजसेवी हेमंत गोनिया, हृदयेश कुमार आर्य, प्रदीप तिवारी, डॉ.महेश शर्मा, दिनेश सिंह, दीपक नेगी, खष्टी बिष्ट ने सम्मानित किया। इस मौके पर भूमिका को सम्मान के तौर पर ट्रैक सूट, बैग, जूते, चप्पल, स्लीपिंग बैग, रजाई, कम्बल, खाद्य सामग्री भेंट की गई। भूमिका एकमात्र बालिका है जिसका चयन पिथौरागढ़ स्पोर्ट्स कॉलेज में हुआ है।