हल्द्वानी। पुलिस ने इनामी चोर को लालकुआं बॉर्डर से गिरफ्तार कर लिया। वह पिछले 3 महीनों से फरार चल रहा था। उसे कार्रवाई के बाद न्यायालय में पेश किया गया है। मंडी चौकी पुलिस के अनुसार 23 जुलाई को खन्ना फार्म निवासी सतीश चन्द्र पाठक की सेनेटरी की दुकान में अज्ञात चोरों ने धावा बोल दिया था। इस मामले में जय लाल पुत्र महेंद्र कश्यप निवासी बिशारतगंज जिला बरेली उत्तर प्रदेश फरार चल रहा था। उस पर 2500 का ईनाम घोषित किया गया। इसके बाद पुलिस चोर की तलाश में जुट गई। इस बीच बीती रात मुखबिर की सूचना पर पुलिस के हाथ सफलता लग गई। पुलिस ने चोर को लालकुआं बॉर्डर के पास पुरानी शैतान चौकी बरेली रोड से गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से चोरी गया माल 4 स्वान नेक, 3 सिंक मिक्सर, 2 टोटी बरामद की गई हैं। पुलिस ने आरोपी को कार्रवाई के बाद न्यायालय में पेश किया है। पुलिस टीम में मंडी चौकी प्रभारी चौकी गुलाब सिंह कांबोज, मेडिकल चौकी प्रभारी हरीराम, कांस्टेबल दीवान नाथ शामिल रहे।