हल्द्वानी। पुलिस ने ईनामी गैंगस्टर को गिरफ्तार कर उसे न्यायालय में पेश किया है। एसएसपी पंकज भट्ट ने वांछितों की धरपकड़ को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं। इस क्रम में बनभूलपुरा थाना पुलिस ने बीती रात वांछितों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाया। इस बीच 2500 के ईनामी गैंगस्टर शहजाद कुरैशी निवासी छोटी रोड इंदिरा नगर वार्ड नंबर 30 को मीट मार्केट से गिरफ्तार किया गया। आरोपी पूर्व में भी गौकशी के अपराधों में जेल जा चुका है। पुलिस टीम में एसओ नीरज भाकुनी, एसआई वीरेंद्र चंद, कांस्टेबल परवेज अली, मुन्ना सिंह शामिल रहे।