हल्द्वानी। पुलिस ने एक सटोरिये को हजारों की नगदी व सट्टा पर्ची के साथ गिरफ्तार कर लिया। उसे कार्रवाई के बाद न्यायालय में पेश किया गया है। बनभूलपुरा थाना पुलिस के अनुसार रात्रि गश्त के दौरान गफूरबस्ती के नेपाली मोड़ के पास सट्टे की खाईबाड़ी की सूचना मिली। इस पर वहां छापा मारा गया। मौके पर एक युवक लोगों को सट्टा लगाने के लिए उकसाता मिला। पुलिस को देखकर वहां मौजूद कुछ युवक भागने का प्रयास करने लगे। जिनमें से एक युवक को पीछा कर दबोच लिया गया। जबकि अन्य अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे। पकड़े गये युवक की तलाशी में 2070 रूपये की नगदी व सट्टा पर्ची बरामद हुई। सटोरिये ने अपना नाम अजीम निवासी रेलवे कालोनी जवाहर नगर बताया है। पुलिस ने उसे कार्रवाई के बाद न्यायालय में पेश किया है।