हल्द्वानी। तीन दिन से लापता लोनिवि के रिटायर सहायक अभियंता का शव बरामद हुआ है। बीती 11 अक्टूबर को नवाबी रोड कलावती कालोनी चौराहे के पास रहने वाले रिटायर्ड एई किशन चंद्र उप्रेती घर से घूमने निकले थे लेकिन वापस घर नहीं लौटे। परिजनों ने उनकी काफी खोजबीन की लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। इधर गुरुवार को किशन का शव रामपुर रोड बेलबाबा के पास बरामद हुआ है। इसका पता चलने पर उनके परिजनों के साथ ही पुलिस भी मौके पर पहुुंची। वहीं किशन के परिचितों के साथ ही निगम के नेता प्रतिपक्ष रवि जोशी ने किशन के निधन पर दुख जताते हुए कहा कि स्व.किशन सरल स्वभाव के थे