हल्द्वानी। फर्नीचर कारोबारी को रकम मंगाने के एवज में किसी अंजान को गूगल-पे का नंबर भेजना महंगा पड़ गया। साइबर ठग ने उसके खाते से 33 हजार रुपये हड़प लिए। भुक्तभोगी ने मामले की तहरीर कोतवाली पुलिस को सौंप दी है।
कालाढूंगी रोड में सोफा फर्नीचर कारोबारी सचिन श्रीवास्तव ने बताया कि बीती 15 अक्टूबर को उसके परिचित पवन श्रीवास्तव ने 50 हजार रुपये का भुगतान गूगल-पे पर मंगाने के लिए नंबर दिया। इस पर सचिन ने बताये गये नंबर मैसेज किया तो उसके खाते में एक रुपया भेजा गया लेकिन शेष राशि आने के बजाय उल्टे उसके खाते से तीन बार में क्रमश: 2999, 25 हजार व 4999 रुपये उड़ा लिए गए। इधर वार्ड-11 बद्रीपुरा के पार्षद व निगम के नेता प्रतिपक्ष रवि जोशी ने बताया कि कुछ दिन पूर्व नैनीताल में कारोबारी की पत्नी से चेन स्नेचिंग की घटना भी हुई थी और अब साइबर ठगों ने उसे चूना लगा दिया। बताया गया कि जिस नंबर पर मैसेज किया था, उस पर पुलिस कर्मियों ने बात की तो ठग ने अभद्रता की। गौरतलब है कि साइबर ठगी पर सख्ती से अंकुश नहीं लग पा रहा है।