हल्द्वानी। भाजपा ग्रामीण मंडल हल्द्वानी पश्चिम के कार्यकर्ताओं ने सेवा पखवाड़ा के तहत पंचायतघर रामपुर रोड में स्वच्छता अभियान चलाया। इस दौरान एकत्र कूड़े को नगर निगम के वाहनों से उठाया गया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर 17 से दो अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा चलाया जा रहा है। इसके तहत रक्तदान शिविर आयोजित करने के साथ ही मोदी को पोस्टकार्ड के जरिए बधाई संदेश भेजे गए, वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान करने जैसे कार्यक्रम किये जा रहे हैं। इस क्रम में गुरुवार को पंचायतघर रामपुर रोड में स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस मौके पर विधायक कालाढूंगी बंशीधर भगत, जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष नवीन भट्ट, दीपक मेहरा, प्रमोद तोलिया, सुरेश गौड, प्रकाश पटवाल, दीपू नेगी, त्रिलोक सिंह निगल्टिया, नवल किशोर जोशी, भवान सिंह बिष्ट, हरीश नेगी, दीप्ति पाठक, कुंदन सिंह भाकुनी, कैलाश भगत, हेमंत भट्ट, चंदन टनवाल, नवीन, सचिन साह, मोहन पाठक, विशंभर कांडपाल, नरेन्द्र दरम्वाल, नंदन सिंह भाकुनी, खीमानंद बृजवासी, खुशाल सिंह बोरा, चंद्रप्रकाश उपाध्याय आदि मौजूद थे।
उधर बनभूलपुरा के कब्रिस्तान में माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर मनाए जा रहे सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत स्वच्छता कार्यक्रम जिला अध्यक्ष भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा जिला नैनीताल महबूब अली द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला उपाध्यक्ष मो. इलियास, मंत्री आबिद हुसैन ,नगर महामंत्री अमन अल्वी, मंत्री रईस अंसारी, मो. मुशेब, मो. इमरान,लाल मोहम्मद आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।