हल्द्वानी। बरेली रोड से बाइक चोरी करने वाले अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उसे कार्रवाई के बाद न्यायालय में पेश किया गया है।
बता दें कि बीती 27 नवम्बर को अज्ञात चोरों ने तनवीर पुत्र मोहम्मद हाफिज निवासी इंदिरा नगर की बाइक संख्या यूके04एक्स-0714 को बरेली रोड स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के पास से चोरी कर लिया था। इस मामले में पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अपनी कार्रवाई शुरू कर दी। इस बीच बनभूलपुरा थाना पुलिस ने चैकिंग के दौरान आंवला गेट चौकी के पास एक बाइक सवार को रूकने का इशारा किया तो उसने गति बढ़ा दी। शक होने पर पुलिस कर्मियों ने पीछा कर उसे दबोच लिया। जब चालक से बाइक के कागजात दिखाने को कहा गया तो वह इधर-उधर की बातें बनाने लगा। शक होने पर पुलिस ने उससे सख्ती से पूछताछ शुरू कर दी। जिसमें वह टूट गया और बाइक चोरी करने की बात कबूल ली। पूछताछ में चोर ने अपना नाम अनुराग कश्यप निवासी गांधी नगर वार्ड नंबर 1 बताया। आरोपी ने बताया कि उसने बाइक चोरी करने के बाद नंबर प्लेट तोडक़र फेंक दी थी। पुलिस ने आरोपी को कार्रवाई के बाद न्यायालय में पेश किया है। पुलिस टीम में एसओ नीरज भाकुनी, एसआई वीरेंद्र चंद, कांस्टेबल अमनदीप सिंह, भूपेंद्र जेस्टा शामिल रहे।