हल्द्वानी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल पंकज भटट द्वारा आम जनता के मोबाइल फोन गुमशुदगी होने की लिखित शिकायतों को गम्भीरता से लेते हुये, त्वरित कार्यवाही करते हुये मोबाईल फोनों को रिकवर करने हेतु मोबाइल एप्प को आदेशित किया गया। आदेशानुसार क्षेत्राधिकारी ऑप्स / यातायात नितिन लोहनी के सफल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक मोबाइल एप्प साईबर सैल संजय कुमार के नेतृत्व में आरक्षी नरेश सिंह मेहरा, आरक्षी किशन सिंह कुंवर, आरक्षी बलवन्त सिंह बिष्ट के द्वारा शिकायतकर्ताओं के प्रार्थना पत्रों के आधार पर माह जुलाई 2022 से अब तक की आई०एम०ई०आई० नम्बरों को एसओजी के माध्यम से सर्विलांस में लगाये जाने के उपरान्त जो आई०एम०ई०आई० का प्रचलन में होना पाया गया। उक्त मोबाइलों को आई०एम०ई०आई० के आधार पर विभिन्न राज्यों उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, बिहार, दिल्ली, जम्मू कश्मीर, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, गुजरात, हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, उत्तराखण्ड के विभिन्न जनपदों से कुल 346 मोबाइल फोन, मोबाइल एप्प टीम द्वारा बरामद किये गये । विभिन्न कम्पनियों के मोबाइल फोन जिनकी अनुमानित कीमत 4796000/- है | पुलिस ने सोनिया गांधी नाम की एक मोबाइल स्वामी का रियल मी का मोबाइल भी बरामद किया है। आज SSP पंकज भट्ट द्वारा बरामद मोबाइलों को उनके स्वामियों के सुपुर्द किया गया ,खोया मोबाइल पाने के बाद लोगों के चेहरे पर अलग ही चमक और मुस्कान दिखाइ दी, लोगों का कहना है कि वह मोबाइल की आस छोड़ चुके थे लेकिन नैनीताल पुलिस ने उनकी मायूसी को दूर कर असंभव को संभव कर दिखाया |