हल्द्वानी/नैनीताल/रुद्रपुर। देशभर में बकरीद उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। बकरीद के त्यौहार को कुर्बानी के दिन के रूप में भी याद किया जाता है। इस्लामिक कलेण्डर के मुताबिक रमजान के दो महीने बाद कुर्बानी का त्यौहार बकरीद आता है। बकरीद की नमाज का लेकर मस्जिदों और ईदगाहों में प्रबंध किए गए थे। शहर में हर इबादतगाहो में नजाम का अलग-अलग वक्ता मुकर्रर किया गया। हल्द्वानी र्दइगाह में सुबह नौ बजे जामा मस्जिद के इमाम मौलाना मुफ्ती आजम कादरी ने नजाम अदा कराई।
जामा मस्जिद बंजारान में मौलाना अब्दुल कादिर ने पौने आठ बजे, सुनहरी मस्जिद में मौलाना निजामुद्दीन ने सुबह 7 बजे, नई बस्ती स्थित अबु हनीफा में सुबह 6.50 बजे, चिराग अली शाहा में मौलाना हयातउल्लाह ने सुबह पौने सात बजे, मस्जिद उस्मान गनी में सुबह 6 बजे, जुलाहान में मौलाना कमर ने सुबह 7.47 बजे, जलालशाह बाबा में सुबह 7 बजे, बड़ी मस्जिद में मौलाना अरशद हाश्मी ने सुबह 7 बजे, आस्ताना जहांगीरी में 7 बजे मुफ्ती मोहम्मद जाबिर ने, गफ्फारी मस्जिद में सुबह 7 बजे, मुफ्ती शाहिद रजा ने और ताज मस्जिद में सुबह पौने सात बजे नजाम अदा की गई। ईदगाहों और मस्जिदों में बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोगों ने नजाम अदा कर मुल्क की सलामती व आपसी सौहार्द की दुआ मांगी। एक दूसरे के गले मिलकर मुबारकबाद दी। इसके बाद स्लाटर हाउस में बकरों की कुर्बानी दी गई। बकरीद की नजाम को लेकर पुलिस प्रशासन की ओर से भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे।
उधर नैनीताल के डीएसए ग्राउंड मल्लीताल मैं ईद उल अजहा की नमाज अकीकत मंदो ने शिद्दत के साथ अदा की इस दौरान देश मैं भाईचारे खुशहाली और तरक्की के लिए दुआ मांगी गई बता दे आज पूरी दुनिया और देश में ईद उल अजहा की नमाज अदा की जा रही है सरोवर नगरी के डीएसए ग्राउंड में भी मुफ्ती अब्दुल खालिक और नायाब इमाम साबिर ने नमाज अता कराई और दुआ कराई इस दौरान हजारों की संख्या में लोग ईद उल अजहा की नमाज करने पहुंचे थे और सभी के हाथ देश की खुशहाली तरक्की और भाईचारे के लिए उठे तत्पश्चात सभी ने एक दूसरे से गले मिलकर ईद की बधाइयां दी और उसके बाद सभी अपनी कुर्बानी कराने में लग गए सरोवर नगरी में कुर्बानी स्लॉटर हाउस में कराई और अपने फर्ज से अदा हुए। इस दौरान पुलिस क्षेत्राधिकारी संदीप नेगी के नेतृत्व में पुलिस व्यवस्था की गई थी। सरोवर नगरी के निकटवर्ती भवाली, भीमताल, इमामबाड़ा कृष्णापुर, ज्योलीकोट मैं भी ईद की नमाज मस्जिदों मैं अदा की गई। इस मौके पर तल्लीताल मस्जिद के इमाम मोहम्मद नईम, अंजुमन इस्लामिया के सदर शोएब अहमद, तल्लीताल अंजुमन कमेटी के सदर अकरम शाह, जमाल अहमद, मोहम्मद कयूम, हारून खान पम्मी, युसूफ खान, मोहम्मद इकबाल, अफजल फौजी, अजमल हुसैन, इकबाल हुसैन, सरफराज, एजाज हुसैन, सोहेल सिद्धकी, अफजाल हुसैन, इमरान सिद्दीकी अदीन हुसैन, सयान हुसैन, रईस अहमद, सैय्यद, जावेद हुसैन जाबिर कोतवाल प्रीतम सिंह, थाना अध्यक्ष तल्लीताल रोहिताश सिंह सागर, एसएसआई दीपक बिष्ट, नवीन जोशी सहित बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात थे।
रुद्रपुर में रविवार को ईदगाह पर ईद उल फितर की नमाज अदा की गई। नमाज़ के दौरान भारी संख्या में मुस्लिम लोग एकत्रित हुए। इस दौरान पुलिस के भी कड़े इंतजाम किए गए। ईद उल अजहा इस्लामी कैलेंडर का 12वां और आखिरी महीना होता है। यह त्यौहार खुशियां बांटने और गरीबों और बेसहारा लोगों की मदद करने का भी एक अवसर है। पड़ोसियों और गरीबों के साथ उसे साझा करते हैं।