हल्द्वानी। नशे के खिलाफ विद्यार्थियों में जागरूकता लाने के लिए राजकीय महिला महाविद्यालय में अभियान चलाया गया। महाविद्यालय में आज एंटी ड्रग सेल द्वारा छात्राओं को नशे से दूर रहने एवं जागरूक करने के उद्देश्य से तंबाकू निषेध शपथ दिलाई गई और साथ ही तंबाकू के सेवन से होने वाले सामाजिक एवं आर्थिक दुष्प्रभावों से भी छात्राओं को रूबरू करवाया गया। महाविद्यालय में गठित एंटी ड्रग सेल के बारे में विस्तार से बताते हुए नोडल अधिकारी डॉ. रितुराज पंत ने भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे नशा मुक्त भारत अभियान के बारे में बताते हुए महाविद्यालय स्तर पर गठित एंटी ड्रग सेल से संबंधित विभिन्न प्रस्तावित कार्यक्रमों पर प्रकाश डाला । इसके पश्चात महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक एवं प्रभारी प्राचार्य डॉ. एके श्रीवास्तव ने समस्त प्राध्यापकों शिक्षणेत्तर कर्मचारियों सहित छात्राओं को तंबाकू निषेध शपथ दिलाई एवं जागरूक किया । इस अवसर पर महाविद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।