हल्द्वानी। आदर्श जनहित सेवा संस्था के वार्षिक अधिवेशन में देवभूमि पत्रकार यूनियन की ऊधमसिंह नगर जिला इकाई को पत्रकारिता के क्षेत्र में सराहनीय कार्यों के लिए सम्मानित किया गया। कालाढुंगी रोड स्थित बालाजी बैंकट आयोजित वार्षिक अधिवेशन के दूसरे सत्र में संस्था के पदाधिकारियों ने देवभूमि पत्रकार यूनियन के कुमांऊ प्रभारी अशोक गुलाटी, जिला महासचिव जगदीश चन्द्र, जिला कोषाध्यक्ष प्रमोद धींगड़ा, जिला संगठन मंत्री मुकेश पाल, सदस्य इन्द्रजीत सिंह पूनिया, गोपाल शर्मा, प्रमोद कुमार आदि को मंच पर फूल मालाओं से स्वागत करते हुए स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। संस्था के पदाधिकारियों ने यूनियन का आभार व्यक्त किया और यूनियन के माध्यम से समाजसेवा के कार्यों में मिलकर काम करने की घोषणा की। दूसरे सत्र में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन हुआ जिसमें बच्चों ने मां दुर्गा की झांकी एवं नृत्य नाटिका प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया। इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि देवभूमि पत्रकार यूनियन के कुमांऊ प्रभारी अशोक गुलाटी ने किया। समापन पर अशोक गुलाटी ने कहा कि आदर्श जनहित सेवा संस्था के कार्य सराहनीय है। संस्था समाज के जरूरतमंदों की मदद का जो काम कर रही है वह समाज के लिए प्रेरणादायी है। उन्होंने कहा कि अन्य चिकित्सकों को और सामाजिक संस्थाओं को आदर्श जनहित सेवा संस्था के कार्यों से प्रेरणा लेकर समाज की भलाई के लिए आगे आना चाहिए। गुलाटी ने संस्था को यूनियन की ओर से भविष्य में हरसंभव सहयोग देने का आश्वासन दिया। इस मौके पर संस्था के अध्यक्ष पसेनजीत मल्लिक, उपाध्यक्ष अजीत मल्लिक, सचिव गोविन्द ढाली, कोषाध्यक्ष सौरभ ढाली, संरक्षक डॉ. विद्युत भक्त, प्रवक्ता डॉ. विधान बाला, मीडिया प्रभारी डॉ. विपुल हालदार, पार्थ विश्वास, देवा विश्वास, अजीत कुमार मल्लिक, प्रकाश मिस्त्री, हरे कृष्ण सिकदार, अनिमेष हाजरा, डॉ. सोमेश विश्वास, भवेश विश्वास, सुकुमार मल्लिक, सपन विश्वास, लक्ष्मण चन्द्र भक्तो, देवाशीष बाड़ाल, मिथुन मंडल, पवन विश्वास, पवन स्वर्णकार, सबुज विश्वास, मंजीत कविराज, पंकज राय, अभिजीत मल्लिक, प्रदीप विश्वास, अरविंद मंडल, पंकज राय, गोलोग धर, मनोहर माझी, सत्योजित राय, भवेश मंडल, बिट्टू विश्वास, अमन मंडल, गोविंद सरकार, दीपक हाल्दार, विजेन्द्र मंडल, कमलेश विश्वास, अपूर्वो मंडल यूपी, दिल्ली व उत्तराखण्ड के कई चिकित्सक मौजूद थे।