हल्द्वानी। विजय हजारे ट्रॉफी के क्वार्टरफाइनल फाइनल मुकाबले में हल्द्वानी निवासी व उत्तर प्रदेश किक्रेट टीम के सलामी बल्लेबाज आर्यन जुयाल ने शानदार शतक जड़ा। वह 116 रन बनाकर क्रीज पर हैं। महाराष्ट्र के साथ खेलते हुए यूपी की टीम को जीत के लिए बड़ी साझेदारी की जरूरत है। इससे पहले महाराष्ट्र के कप्तान व भारतीय टीम के बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड ने शानदार 220 रन बनाए। उन्होंने एक ओवर में 7 छक्के जड़कर अपना दोहरा शतक बनाया। महाराष्ट्र ने निर्धारित 50 ओवर में 5 विकेट खोकर 330 रन बनाए। खबर लिखे जाने तक यूपी सात विकेट खोकर 201 रन बना चुकी थी। यूपी को जीत के लिए एक बड़ी साझेदारी की जरूरत है।
रिपोर्ट: नवनीत सिंह, संवाददाता उत्तरांचल दीप हल्द्वानी