हल्द्वानी। रात्रि गश्त के दौरान पुलिस ने संदिग्ध अवस्था में घूम रहे एक युवक को गिरफ्तार किया है पुलिस ने तलाशी के दौरान आरोपी से चाबियों का गुच्छा सहित अन्य सामग्री बरामद की है। मंगलवार रात मंडी चौकी प्रभारी एसआई गुलाब सिंह कम्बोज अपने दल बल के साथ गश्त कर रहिए थे इस दौरान मंडी बाइपास रोड के पास एक युवक संदिग्ध घूमता दिखाई दिया। पुलिस ने उससे पूछताछ की पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम प्रेमपाल कश्यप निवासी नवाबगंज बरेली बताया। तलाशी लेने पर आरोपी से चाबी का गुच्छा और अन्य सामग्री बरामद हुई। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश किया है