हल्द्वानी। उत्तराखंड स्टेट ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के अंडर-13 बालिका वर्ग में अनुसूया ने फाइनल में प्रवेश कर लिया है। इसी वर्ग में तन्मय वर्मा, सुभोदित, यथार्थ व शौर्य यादव ने सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली है।
स्पोट्र्स स्टेडियम में आयोजित टूर्नामेंट के तीसरे दिन गुरुवार को अंडर-13 बालिका वर्ग में अनसूया ने तनुजा को हराकर फाइनल में जगह बनाई। बालक वर्ग में यथार्थ ने मुर्दुल, शौर्य यादव ने गणेश, तन्मय वर्मा ने गर्वित व सुभोदित ने हिमांशु को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। टूर्नामेंट में प्रदेश भर के 450 से अधिक खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं। टूर्नामेंट अंडर-9 से ओपन वर्ग के प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं। इसमें बालक-बालिकाओं के सिंगल व डबल्स मुकाबले खेले जा रहे हैं। टूर्नामेंट आयोजक तन्मय रावत ने बताया कि कल शुक्रवार को सुबह नौ बजे से विभिन्न आयु वर्गांे के फाइनल मुकाबले खेले जाएंगे।
अपराह्नï बाद पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया जाएगा। रावत ने बताया कि टूर्नामेंट के विजयी प्रतिभागियों को ढाई लाख की प्राइजमनी दी जाएगी।