हल्द्वानी। गोरापड़ाव स्थित बीएलएम एकेडमी में दो दिवसीय वार्षिकोत्सव का आयोजन आज रंगारंग कार्यक्रमों के साथ शुरु हुआ। सतरंगी छटा बिखेरते हुए नन्हे कलाकारों ने अपने हुनर का प्रदर्शन विभिन्न खेलकूदों के माध्यम से किया। कार्यक्रम में छात्रों ने ही नहीं बल्कि अभिभावकों ने भी बढ़-चढक़र शिरकत की।
बीएलएम एकेडमी में मनाए जा रहे दो दिवसीय वार्षिकोत्सव के प्रथम दिन विद्यालय मनोहर प्रस्तुतियों तथा प्रतियोगिताओं से गूंज उठा। प्रथम पाली के कार्यक्रमों में कक्षा 6 से 8 तक के विद्यार्थियों ने स्वागत गीत, ध्वजारोहण, अभिमुख प्रयाण, मशाल जलाना , शपथ समारोह, रिले रेस, आर्टिस्टिक योग, ऑर्केस्ट्रा, ट्रेक इवेंट आदि में प्रदर्शन कर अनुशासन दिखाया द्य कार्यक्रम का संचालन कक्षा 6 की निरांजना जोशी व कक्षा 8 के लोकेश पांडे द्वारा श्रीमती यासमीन अली व यामिनी कांडपाल के नेतृत्व में किया गयाद्य द्वितीय पाली में कक्षा तीन से पांच तक के छात्रों ने 80 मीटर रेस, हूला हूप रेस, बैग पैक रेस तथा जैकेट रेस आदि प्रतियोगिताओं में अपने कौशल का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि ऋचा सिंह सिटी मजिस्ट्रेट, विशिष्ट अतिथि एम. पी. शर्मा (वॉयस ऑफ चॉइस, राजेंद्र रावत, बीएलएम चेयरपर्सन आदेश अग्रवाल, प्रबंधक साकेत अग्रवाल, निर्देशिका सौम्या अग्रवाल द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया। बच्चों को संबोधित करते हुए सिटी मजिस्ट्रेट रिचा सिंह ने शानदार कार्यक्रम के लिए विद्यालय प्रबंधन को शुभकामनाएं देते हुये विद्यार्थियों से कहा कि पढ़ाई के साथ साथ अभी से सभी को अपना लक्ष्य तय करना चाहिए और जीवन में सफलता अवश्य मिलेगी। विद्यालय की प्रधानाचार्या गायत्री कंवर, ने विद्यालय के वार्षिकोत्सव ‘रुश्वत्रश्वहृष्ठस्’ में शैक्षणिक वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। विद्यालय के प्रबंधक सांकेत अग्रवाल, निदेशक सौम्या अग्रवाल, प्रधानाचार्या गायत्री कंवर, हैड एडमिन एच आर अमर सिंह कंवर ने छात्रों तथा उनके अभिभावकों को उनके अथक प्रयासों हेतु सराहा । हेड मिस्ट्रेस पूनम क्वात्रा द्वारा धन्यवाद ज्ञापित कर कार्यक्रम का समापन किया गया। कार्यक्रम में पूर्व दजऱ्ा राज्यमंत्री तरुण बंसल,पुनीत अग्रवाल, पब्लिक स्कूल एसोसिएशन अध्यक्ष कैलाश भगत,सिंथिया सीनियर सेकेंडरी प्रधानाचार्य पीके रौतेला, एम डी दीक्षांत इंटरनेशनल समित टिक्कू अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
प्रतिभागियों को विभिन्न पदकों से किया सम्मानित
तत्पश्चात विजेताओं की घोषणा की गई तथा सभी प्रतिभागियों को विभिन्न पदकों से सम्मानित किया गया। कार्यक्रमों की श्रंखला में ओर्केस्ट्रा, मास ड्रिल (पी टी),ज़ुम्बा नृत्य तथा बी एल एम गीत आदि कार्यक्रम सम्पन्न हुए। मंच संचालन कक्षा पांच के विद्यार्थियों लक्षिता डंगवाल तथा गौरव सिंह कैड़ा ने आकांक्षा कोली तथा आकांक्षा नेगी के नेतृत्व में किया।