हल्द्वानी। उत्तरांचल रोडवेज कर्मचारी यूनियन से जुड़े कर्मियों ने एजेंसी प्रथा से भर्ती किये जाने का पुरजोर विरोध किया है। उन्होंने 31 अगस्त को काली पट्टी बांध काम करने के साथ ही एक सितंबर से कार्य बहिष्कार पर जाने का ऐलान किया है।
यूनियन के नैनीताल परिक्षेत्र (कुमाऊं मंडल) से जुड़े कर्मचारी मंगलवार को हल्द्वानी बसअड्डे में एकत्र हुए। यहां हुई बैठक में वक्ताओं ने परिवहन निगम में एजेंसी के जरिए भर्ती किये जाने के विरोध में निगम प्रबंधन व प्रदेश सरकार के खिलाफ रोष जताया। उनका कहना था कि परिवहन निगम में एजेंसी प्रथा थोपी जा रही है। बैठक की अध्यक्षता क्षेत्रीय मंत्री रघुवीर चौधरी व संचालन क्षेत्रीय अध्यक्ष एलडी पालीवाल ने किया। इस दौरान रोडवेज कर्मियों ने चालक-परिचालकों की नियुक्ति के लिए एजेंसी के साथ किए गए अनुबंध को तत्काल समाप्त करने, एजेंसी से भर्ती पर रोक लगाने, विशेष श्रेणी व संविदा वाले कर्मियों को नियमित किये जाने जैसी मांगें उठाई। तय किया गया कि यदि उनकी मांगों को नजरअंदाज किया गया तो 31 अगस्त को पूरे प्रदेश में यूनियन से जुड़े कर्मी काली पट्टी बांधकर ड्यूटी करेंगे और एक व दो सितंबर को कर्मचारी अवकाश लेकर कार्य बहिष्कार करेंगे। बैठक में काशीपुर, रामनगर, रुद्रपुर, अल्मोड़ा, रानीखेत, भवाली, काठगोदाम, हल्द्वानी डिपो के कर्मियों ने प्रतिभाग किया। इस मौके पर यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष कमल पपनै, प्रदेश उपाध्यक्ष बलदेव सिंह व दयाल जोशी, पूर्व क्षेत्रीय मंत्री हरीश जोशी, रामअवध यादव, गुरुवेल सिंह, जलील अहमद, आरपी यादव, अनिल कुमार, मनोज भट्ट, मन्निदर सिंह, धर्मपाल कंबोज, नरेश पाल, रूप किशोर, कपिल चौहान, ललित प्रसाद, नवीन लोहनी, जमील खां, अख्तर चौधरी, इकबाल अहमद, आनंद बिष्ट, कैलाश कांडपाल, शशिकांत गौतम, प्रदीप शर्मा, ईश्वर सिंह, दिनेश दुम्का, किशोरी लाल, सोहन लाल गुप्ता, आफताब अहमद, संदीप बिष्ट, फरीद अहमद, सतनाम सिंह, बृजेश सिंह, इमरान, हारून, भूपेंद्र बिष्ट, गगनदीप सिंह, सुरेश चंद, जावेद हसन, कैलाश सिरोही आदि मौजूद थे।