हल्द्वानी। उत्तरांचल स्वच्छकार कर्मचारी संघ से जुड़े सफाई कर्मियों ने ठेकेदारी प्रथा खत्म करने, सफाई कर्मियों को 500 रुपये रोज मानदेय दिये जाने जैसी मांगों को लेकर कल से अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार का निर्णय लिया है।
नगर निगम में रविवार को मेयर जोगेंद्र रौतेला व नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय की मौजूदगी में संघ से जुड़े कर्मचारियों की वार्ता हुई लेकिन मांगों को लेकर सहमति न बनने पर वार्ता विफल हो गई। इस बीच संघ के शाखा महामंत्री सुनील चौधरी ने बताया कि लंबे समय से ठेका प्रथा खत्म करने, सफाई कर्मियों को जीओ के अनुसार 500 रुपये रोज मानदेय दिये जाने जैसी 11 सूत्रीय मांगें उठाई जा रही है। इस संबंध में निगम प्रशासन से वार्ता हुई लेकिन कोई सकारात्मक हल नहीं निकल पाया। ऐसे में अब कल सोमवार से अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार पर जाने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने बताया कि कर्मियों के कार्य बहिष्कार से सफाई व्यवस्था पर असर पड़ेगा। वार्ता के दौरान नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.मनोज कांडपाल भी मौजूद थे। गौरतलब है कि नगर निगम के सफाई कर्मचारी संगठन पिछले लंबे समय से अस्थायी सफाई कर्मियों को रोजाना 500 रुपये मानदेय दिये जाने की मांग उठा रहे हैं, इसे लेकर धरना-प्रदर्शन भी किया जा चुका है।