हल्द्वानी। श्री खाटू श्याम मंदिर मुखानी में अन्नकूट भंडारे का भव्य आयोजन किया गया। पंडित पुष्कर दत्त शास्त्री,पंडित त्रिलोक भट्ट,पंडित पुरन चंद्र पांडेय,पंडित ललित मोहन पांडेय द्वारा प्रात: पूजा अर्चना की गई। भक्तजनों द्वारा गोवर्धन पूजा के पश्चात प्रभु खाटू श्याम को अन्नकूट का भोग लगाया गया।
पूजा अर्चना व आरती से पूरा मंदिर परिसर श्याममय हो उठा। भोग लगाने के बाद भंडारा प्रारंभ हुआ और हजारों भक्तों ने प्रसाद गृहण किया। इस मौके पर जयप्रकाश अग्रवाल, मदन मोहन अग्रवाल, साकेत अग्रवाल, विनीत अग्रवाल, विपुल अग्रवाल, विजय अग्रवाल, आदेश अग्रवाल, सौम्या अग्रवाल, दीपिन्का अग्रवाल, चंदन सिंह अधिकारी, रंजना पांडेय, गंगा पांडेय आदि ने पूजा अर्चना की।