हल्द्वानी। मुखानी बंसत विहार में पेयजल संकट से गुस्साए लोग सोमवार को जल संस्थान जा धमके। इस दौरान उन्होंने एई का घेराव कर आपूर्ति दुरुस्त करने की मांग की। गौरतलब है कि पिछले कई दिनों से गौला बैराज से नियमित जलापूर्ति न होने के कारण शहर के तमाम हिस्सों में पेयजल संकट खड़ा हो रहा है। जल संस्थान के सहायक अभियंता नीरज तिवारी ने बताया कि पिछले कई दिनों से रोजाना गौला बैराज से आपूर्ति बाधित हो रही है। सोमवार को भी पूर्वाह्नï 11 बजे से पानी बंद है, जो दोपहर तीन बजे तक नहीं मिल पाया था। उन्होंने बताया कि फिल्टर प्लांट में पानी न पहुंचने के कारण तमाम क्षेत्रों में आपूर्ति में परेशानी हो रही है।