हल्द्वानी। बिजली कटौती से गुस्साये यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार का पुतला फूंका। उनका कहना था कि प्रदेश सरकार बिजली, पानी जैसी बुनियादी सुविधाएं देने में नाकाम साबित हो रही है। यूथ कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष हेमंत साहू के नेतृत्व में मंगलवार को तमाम कार्यकर्ता बुद्ध पार्क में एकत्र हुए।
इस दौरान उन्होंने प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। वक्ताओं ने कहा कि प्रदेश सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हो रही है, आमजन को मूलभूत सुविधाएं तक नहीं मिल पा रही है। उमस भरी गर्मी के बीच आये दिन बिजली कटौती ने आमजन का जीना मुहाल कर दिया है। इसके कारण पेयजल संकट से भी लोग जूझ रहे हैं। वक्ताओं ने कहा कि ऊर्जा प्रदेश कहे जाने वाले उत्तराखंड में बिजली का बुरा हाल है। बाद में प्रदेश सरकार के पुतले को आग के हवाले किया गया। पुतला फूंकने वालों में यूथ कांगेे्रस के प्रदेश महासचिव हृदयेश कुमार आर्य, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष राजेंद्र बिष्टï, सचिन राठौर, संदीप भैसोड़ा, पंकज अधिकारी, पंकज आर्य, कुनाल गोस्वामी, राहुल सोराडी, अरुण गौड़, सहिल राज, रोहित कुमार, सोनू आर्य, सुनील कुमार, अमित गुप्ता, अभिषेक आर्य आदि शामिल थे।