हल्द्वानी। वार्ड-58 तल्ली हल्द्वानी में सडक़ों की बदहाली से गुस्साये लोग लोक निर्माण विभाग कार्यालय जा धमके और अधिशासी अभियंता का घेराव किया। इस दौरान उन्होंने सडक़ों को दुरुस्त न किये जाने पर रोष भी जताया।
तल्ली हल्द्वानी वार्ड के तमाम लोग बुधवार को पार्षद मनोज जोशी के नेतृत्व में तिकोनिया स्थित लोक निर्माण विभाग पहुंचे और अधिशासी अभियंता अशोक कुमार का घेराव किया। उन्होंने ईई को ज्ञापन सौंप कहा कि तल्ली हल्द्वानी वार्ड में सडक़ें बदहाल पड़ी हैं, बरसात में लोगों का चलना भी दूभर हो गया है। आये दिन दोपहिया वाहन चालक चोटिल हो रहे हैं। सडक़ों को दुरुस्त कराने की मांग पहले भी उठाई जा चुकी है, इसके बावजूद लोनिवि अधिकारी सुनवाई नहीं कर रहे हैं। पार्षद मनोज ने कहा कि मेयर व विधायक ने सडक़ों के निर्माण में धन की कमी न होने देने का भरोसा दिलाया है, इसके बावजूद लोनिवि सडक़ों का इस्टीमेट तैयार नहीं कर रहा है। इस पर ईई ने बताया कि सडक़ों का काम जल्द शुरू कर दिया जाएगा। सहायक अभियंता बदहाल सडक़ों का तीन दिन के भीतर निरीक्षण करेंगे। ईई का घेराव करने वालों में दीपांश पलडिय़ा, दिनेश मिश्रा, रेखा नेगी, शांति देवी, शकुंतला मौर्य, महेश परगाई, गीता, मुन्ना लाल, पवन बिष्टï, बिजरानी साहू, प्रमोद पलडिय़ा, नीलम, रामू, दीपक, सूर्या, रिया गुप्ता, सुनील, राकेश आदि शामिल थे।