हल्द्वानी।पति की मारपीट से क्षुब्ध होकर विवाहिता ने अपने ऊपर मिट्टी तेल डालकर आग लगाई जिस उपचार के लिए सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई करिया अनुसार टांडा बादली के पास स्थित गांव मुतियापुरा की रहने वाली शब्बो की शादी करीब सात साल पहले उधम सिंह नगर के बाजपुर थाना स्थित जगन्नाथपुर के रहने वाले फईम अली से हुई थी। 30 अक्तूबर को शब्बो के पति ने शराब के नशे में उसके साथ मारपीट की थी। परिजनों के मुताबिक पहले भी कई बार फईम शराब पीकर मारपीट और झगड़ा कर चुका था। इसकी कई बार शब्बो ने परिजनों से शिकायत भी की थी। परिजनों के मुताबिक 30 अक्तूबर को झगड़े के बाद शब्बो ने खुद पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा ली। आनन-फानन में परिजन घायल को लेकर एसटीएच पहुंचे जहां उसके इलाज शुरु हुआ। बृहस्पतिवार की देर रात करीब ढाई बजे शब्बो जिंदगी से जंग हार गई। पुलिस की सहमती से पोस्टमार्टम के बाद शव मायके वालों को सौंप दिया गया।