हल्द्वानी। कुमाऊं भर के सरकारी गल्ला विक्रेताओं के संगठनों का आदर्श राशनिंग डीलर्स वेलफेयर सोसाइटी में विलय कर दिया गया है। इस दौरान रेवाधर बृजवासी को प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष मनोनीत किया गया।
सोसाइटी की रविवार को कुसुमखेड़ा स्थित बैंकट हॉल में बैठक आयोजित की गई। बैठक में कुमाऊं के जिलों के पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया। इस दौरान पर्वतीय जिलों में बनाये गये अलग-अलग संगठनों को एकजुट कर सोसाइटी में विलय किया गया। इस क्रम में सोसाइटी के प्रदेश अध्यक्ष रमेश चंद्र पांडे के अनुमोदन पर बृजवासी को प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष मनोनीत किया गया। बैठक में सस्ता गल्ला विक्रेताओं के आय स्रोतों में वृद्धि किये जाने, मानदेय दिलाने पर भी चर्चा की गई। साथ ही डोर स्टेप योजना का विरोध किया गया। तय किया गया कि इस संबंध में जल्द ही गल्ला विक्रेता देहरादून में खाद्य सचिव से मुलाकात करेंगे। बैठक में सोसाइटी के प्रदेश महासचिव दिनेश चंद्र पांडे, हल्द्वानी महानगर अध्यक्ष विशंभर कांडपाल, मनोज पांडे, राजेंद्र बांगा, नरेंद्र शर्मा, उमेद सिंह रावल, राजीव मुरारी, अमरउद्दीन, मनोज कुमार, कुंदन शर्मा, बीना दर्मवाल, कमला सती, कृष्ण कुमार, देवेंद्र जोशी आदि मौजूद थे।