हल्द्वानी। नैनीताल-हल्द्वानी राजमार्ग पर एंबुलेंस व बोलेरो वाहन में टक्कर हो गई। इससे एंबुलेंस क्षतिग्रस्त हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया। एंबुलेंस चालक के नशे में होने के चलते उसे हिरासत में ले लिया गया है। जानकारी के अनुसार आज प्रात: नैनीताल रोड में टैक्सी स्टैंड के पास तेज रफ्तार एम्बुलेंस संख्या यूके 04 पीए 1780 के चालक ने आगे चल रही टैक्सी बुलेरो संख्या यूके 04 टीए 5438 को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। इससे एम्बुलेंस क्षतिग्रस्त हो गई। इसकी सूचना पर पहुंची भोटिया पड़ाव चौकी पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया। बताया जाता है कि ऐंबुलेंस चालक शराब के नशे में धुत था। इस पर पुलिस ने उसे हिरासत में लेने के साथ ही ऐंबुलेंस को कब्जे में ले लिया है।