हल्द्वानी। नेहरू युवा केन्द्र नैनीताल की ओर से आयोजित युवा उत्सव में तमाम प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इस मौके पर प्रतियोगिताओं के साथ ही युवाओं को महत्वपूर्ण जानकारियां दी गईं। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया व विशिष्टï अतिथि मेयर जोगेंद्र रौतेला मौजूद रहे। जिला युवा कल्याण अधिकारी डाल्वी तेवतिया ने नेहरू युवा केन्द्र के बारे में बताया। इस बीच देवभूमि जनसेवा संस्था के प्रदेश अध्यक्ष प्रकाश बिष्ट ने युवाओं को बेहतर मंच देने के लिए केंद्र सरकार का आभार जताया। इस दौरान हुई प्रतियोगिताओं में हल्द्वानी, धारी, भीमताल, बेतालघाट, रामनगर, रामगढ़ आदि के 350 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।