हल्द्वानी। कांट्रेक्टर वेलफेयर सोसायटी से जुड़े ठेकेदारों का रॉयल्टी नीति के विरोध में अनिश्चितकालीन धरना जारी रहा। इस बीच ठेकेदारों ने सर्किट हाउस पहुंच कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या को ज्ञापन भी सौंपा। इससे पहले ठेकेदार लोनिवि के मुख्य अभियंता का घेराव करने पहुंचे लेकिन उनके न मिलने पर वहीं धरने पर बैठ गए और नारेबाजी की। उन्होंने चेताया कि जब तक ठेकेदारों की मांग पूरी नहीं होती तब तक आंदोलन जारी रहेगा। इस दौरान योगेश तिवारी, हरीश आर्य, बालम बिष्टï, उमेश जोशी, उमेश पनेरू, पंकज बजेठा, शुएब सिद्दीकी, दिलशाद हुसैन, घनश्याम पाठक, इशरार हुसैन, राहुल झिंगरन, राजेंद्र नेगी, आशीष बिष्टï, गौरव टम्टा, प्रमोद तिवारी, पूरन जोशी आदि
मौजूद थे।