हल्द्वानी। कांट्रेक्टर वेलफेयर सोसायटी से जुड़े ठेकेदारों का आंदोलन जारी है। इस क्रम में रविवार को ठेकेदारों ने विधायक सुमित हृदयेश से उनके आवास पर मुलाकात की। ठेकेदारों ने विधायक के समक्ष अवैध खनन नियमावली का मामला उठाते हुए कहा कि रॉयल्टी में पहले की तरह ही व्यवस्था लागू की जाए। इस पर विधायक हृदयेश ने उनकी मांग सदन में उठाने का आश्वासन दिया। इस मौके पर सोसायटी के अध्यक्ष योगेश तिवारी, हरीश आर्य, घनश्याम पाठक, उमेश पनेरू, उमेश जोशी, कैलाश साह, मयंक भट्ट, बृजमोहन पुरोहित, शोएब, जगदीश भट्ट, आशीष बिष्टï आदि मौजूद थे।