हल्द्वानी- धनतेरस में 27 साल बाद ऐसा सुखद संयोग बना है कि इस बार धनतेरस एक नहीं बल्कि 2 दिन मनाई जाएगी.।इसकी शुरुआत 22 अक्टूबर की शाम 6:02 बजे से होगी और समापन 23 अक्टूबर को शाम 6:03 बजे हो जाएगा। ऐसे में आप धनतेरस के पहले दिन रात में और दूसरे दिन दिनभर खरीदारी कर सकेंगे। इस बार कई सारी शुभ चीजें एक साथ घट रही हैं। 23 अक्टूबर को दिनभर धनतेरस की खरीदारी होगी। उस दिन मां लक्ष्मी, भगवान गणेश, धनवंतरि और कुबेर देव की पूजा होती है.। उसी दिन प्रदोष व्रत होगा और शनि ग्रह मार्गी हो जाएंगे। उनके मार्गी होने से कई राशियों के जीवन में खुशियों की बहार आएगी। इन राशियों की झोली संपत्ति, धन और समृद्धि से भर जाएगी। इस साल धनतेरस का त्योहार दो दिन पड़ रहा है। धनतेरस की पूजा 22 अक्टूबर को होगी जबकि खरीदारी दोनों दिन की जा सकती है। धनतेरस के दिन ही शनि ग्रह का मकर राशि में गोचर भी होने जा रहा है। शनि, मकर राशि में 23 अक्टूबर के दिन सुबह 4 बजकर 19 मिनट पर मार्गी होंगे। शनि के मकर राशि में गोचर का असर सभी राशियों पर पड़ेगा ।
23 अक्टूबर की शाम 6:04 बजे से चतुर्दशी तिथि शुरू हो जाएगी, जो अगले दिन 24 अक्टूबर को शाम 5:28 तक रहेगी। छोटी दिवाली यानी नरक चतुर्थी और हनुमान जन्मोत्सव 24 अक्टूबर को मनाए जाएंगे। 24 अक्टूबर को ही शाम 5:28 बजे अमावस्या तिथि लग जाएगी। यह अमावस्या तिथि 25 अक्टूबर की शाम को 4:19 बजे तक रहेगी। ज्योतिष शास्त्र में इस शुभ कई चीजें खरीदने और कई चीजें न खरीदने की बात की गई है। इस दिन कुछ चीजों को खरीदना बेहद शुभ फलदायी माना जाता है। धनतेरस के दिन कहा जाता है कि झाड़ू खरीदने से घर में मां लक्ष्मी का वास होता है। बता दें कि झाड़ू को मां लक्ष्मी का स्वरूप माना गया है। लेकिन झाड़ू के साथ-साथ धनतेरस के दिन नमक खरीदना भी शुभ माना गया है।ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस दिन 10 रुपये का नमक का पैकेट अवश्य खरीद कर लाएं.।इस दिन नमक खरीदने से घर में सुख-समृद्धि का वास होता है और व्यक्ति के जीवन में कभी भी आर्थिक तंगी नहीं रहती।
मिथुन राशि- धनतेरस के मौके पर आर्थिक दृष्टि से मिथुन राशि वालों का समय अच्छा रहेगा। इस दौरान आपको किसी विरासत या पैतृक संपत्ति के रूप में या अतीत में किए गए अपने किसी निवेश से अचानक धन लाभ होने की संभावना है। इस दौरान किसी के साथ विवाद में न पड़ें, साथ ही अपने साथ ही घर वालों की सेहत का भी खास ख्याल रखें।
तुला- धनतेरस पर होने वाले शनि के राशि परिवर्तन के चलते आपको भौतिक लाभ मिलेगा। अगर आप पैतृक संपत्ति या विवादित संपत्ति से जुड़े मुद्दों का सामना कर रहे हैं तो इस दौरान आपको उससे निजात मिलेगा। बिजनेस के लिए अगर आप कोई जमीन या प्रॉपर्टी या गाड़ी खरीदने का सोच रहे हैं तो ये समय आपके लिए काफी अच्छा साबित होगा।
धनु राशि- इस दौरान आपके धन खर्चों पर लगाम लगेगा। इस समय आप अच्छी आमदनी अर्जित करेंगे और धन की बचत करने में भी सफल रहेंगे। इस दौरान आपको पारिवारिक जीवन में उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है। इस समय स्वास्थ्य संबंधित समस्याएं होने पर आपको मानसिक तनाव से भी दो-चार होना पड़ेगा।