हल्द्वानी। आज हल्द्वानी बार एसोसिएशन के दर्जनों अधिवक्ताओं ने रेलवे द्वारा बनभूलपूरा में की जा रही ध्वस्तीकरण की कार्यवाही के विरुद्ध हल्द्वानी बार एसोसिएशन को ज्ञापन सौंपा और समर्थन मांगा। हल्द्वानी बार से जुड़े कई अधिवक्ता के आफि़स व मकान भी रेलवे भूमि की जद में आ रहे हैं,अधिवक्ताओं का कहना है कि वे ऐसी स्थिति में कहा जाएंगे वैसे भी मामले में अभी उच्चतम न्यायालय में सुनवाई होनी बाक़ी है। अधिवक्तागण ने बार के सचिव विनीत परिहार के माध्यम से बार काउंसिल उत्तराखंड को भी ज्ञापन भेजा तथा समर्थन माँगा। बार के सचिव विनीत परिहार और उपसचिव योगेश चंद्र लोहनी ने ज्ञापन प्राप्त किया। ज्ञापन देने वालों में दानिश हुसैन, समीर आलम, मुजाहिद सैफी, सईद अहमद, जमीर सफ़ी, रिज़वान, इमरान खान, फऱहीन, आलिया, आसिफ़ क़ुरैशी, अयाज़ खान, फरगत अली, मजहर जाफऱी, समीर आलम, वारिस बेग, असिम, जमिरुद्दीन आदि अधिवक्ता उपस्थित थे।