हल्द्वानी। एक व्यक्ति ने कुछ लोगों पर विवादित भूमि बेचकर लाखों हड़पने व धमकाने का आरोप लगाते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस को सौंपी तहरीर में विजय सिंह डसीला निवासी ग्राम गोविन्दपुर गढ़वाल कमलुवागांजा ने कहा है कि गत वर्ष जुलाई माह में प्रोपर्टी डीलरों उमेश बधानी पुत्र देवकी नन्दन बधानी निवासी ग्राम जयदेवपुर आरटीओ रोड व भुवन सुयाल पुत्र हरिदत्त सुयाल निवासी कुसुमखेड़ा ने जयदेवपुर में एक भूूखंड का सौदा करवाया। उस दौरान किरन पाटनी व उसके पति उमेश पाटनी निवासी आदर्श नगर ने स्वयं को भूखंड का स्वामी होना बताकर सौदा तय कर दिया। इसके ऐवज में प्रोपर्टी डीलरों समेत भूखंड स्वामियों ने उससे अलग-अलग किश्तों में 32 लाख लाख की रकम ले ली। बकायदा भूखंड की रजिस्ट्री भी उसके नाम कर दी। जब वह भूखंड पर कब्जा लेने गया तो उमा बिष्ट पत्नी स्व. गोपाल बिष्ट निवासी अल्मोड़ा ने भूखंड पर हक जताया। साथ ही बताया कि इस भूखंड का मामला न्यायालय में विचाराधीन है। इस संबंध में जब उसने स्वयं को कथित भूखंड स्वामी बताने वालों और प्रोपर्टी डीलरों से वार्ता की तो वह उसे धमकाने लगे। पीडि़त ने आरोपियों से जानमाल का खतरा बताया। साथ ही पुलिस को तहरीर सौंप आरोपियों पर कार्रवाई के साथ ही रकम वापसी की गुहार लगाई है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है।