हल्द्वानी। फिल्म मेकर लीना मणिमेकलाई की डाक्यूमेंट्री फिल्म को धर्म विरूद्ध दर्शाने पर फिल्म मेकर के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर हीरानगर निवासी शुभम अग्रवाल ने कोतवाली पुलिस को तहरीर सौंपी है। कहा है कि डाक्यूमैंट्री फिल्म का पोस्टर फेसबुक पर अपलोड किया गया है कि उसमें देवी को सिगरेट पीते हुए दिखाया गया है। लीना मणिमेकलाई ने अपनी फिल्म के माध्यम से जो कृत्य किया है, उससे हिन्दू समाज की धार्मिक भावनाएं आहत हुई है। उन्होंने पुलिस से लीना मणिमेकलाई के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है।