हल्द्वानी। युवती ने सेना के कथित जवान पर प्रेम जाल में फंसाकर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस को सौंपी तहरीर में बिंदुखत्ता के एक गांव की रहने वाली एक युवती ने बताया कि उसे मार्च महीने में फेसबुक पर दीपक सिंह बिष्ट नामक के यूजर ने फ्रेंडशिप रिक्वेस्ट भेजी। उसने कुछ जगहों पर अपना नाम दिनेश सिंह भी लिखा है। फेसबुक से जुड़ कर दीपक ने उसे बताया कि वह सेना में सर्विस करता हैं। 21 अप्रैल को दीपक ने मैसेज किया कि वह छुट्टी पर घर आया है और इन दिनों हल्द्वानी में दीदी के यहां आया है। इसके बाद दोनों की मोबाइल पर बातचीत होने लगी। युवती का कहना है कि 29 अप्रैल को दीपक उसे कार में बैठाकर काली चौड़ मंदिर के पास गांव खेड़ा, सुल्तान नगरी, गौलापार एक घर में ले गया। जहां उसने शादी का झांसा देकर दुराचार किया। इसके बाद वह युवती को छोड़ने के लिए उसके घर गया और उसके परिजनों से मिलकर युवती से विवाह का आश्वासन दिया। इसके बाद वह शादी की बात को टालता रहा। अब वह उसका फोन भी रिसीव नहीं कर रहा है। इस पर युवती पुलिस की शरण में पहुंची और कार्रवाई की गुहार लगाई। काठगोदाम थाना पुलिस ने तहरीर के आधार पर दीपक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है।