हल्द्वानी। एक व्यक्ति ने तीन लोगों पर पुत्र को नशीला पदार्थ खिलाकर मौत के घाट उतारने का आरोप लगाते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। पुलिस को सौंपी तहरीर में वार्ड-38, लोहरियासाल मल्ला कठघरिया निवासी भुवन चन्द्र सुयाल ने कहा है कि उसका पुत्र कुशाग्र सुयाल बीती 30 जून को दोस्तों के साथ घूमने जाने की बात कहकर घर से निकला, लेकिन इसके बाद वापस नहीं लौटा। रात में उसने मैसेज पर नैनीताल में होने और प्रात: घर लौटने की सूचना दी।
अगले दिन रंजन पांडे पुत्र युगल किशोर पांडे निवासी मल्ला गोरखपुर ने फोन पर उसे जानकारी दी कि उसका पुत्र बीमार है और उसे निजी अस्पताल ले जाया गया है। जहां से उसे डॉ सुशीला तिवारी अस्पताल ले जाया गया। जहां मृत घोषित कर दिया गया। भुवन का कहना है कि उसके पुत्र के मोबाइल में एक वीडियो मिला है। जिसमें वही रंजन पांडे के घर पर फर्श पर गिरा हुआ दिख रहा है। उसी कमरे में रंजन पांडे की मां व एक अन्य व्यक्ति भी दिख रहा है। भुवन का आरोप है कि रंजन पांडे ने द्वेश के चलते उसके पुत्र की नशीला पदार्थ खिलाकर हत्या की है। उसने पुलिस से मामले में कार्रवाई की मांग की है।