हल्द्वानी। शहर में घुमाने के बाद तीन युवकों के साथ मारपीट कर दी गई। जिसमें एक युवक बुरी तरह घायल हो गया। उसे आरोपी मरा हुआ समझ कर भाग निकले। तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चार युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार 6 जुलाई की शाम डहरिया के सत्यलोक कालोनी निवासी गोविंद गैड़ा, उसके भाई नीरज गैड़ा व उसके साथी कार्तिक वर्मा को ईको टाउन से हरीश बृजवासी नामक युवक अपनी सफारी गाड़ी से काठगोदाम घुमाकर लाया।
इसके बाद उसने कहा कि आप लोगों को हल्द्वानी शहर घुमा कर लाते हैं। रात लगभग 9 बजे के लगभग हरीश उन्हें लेकर मण्डी शराब की दुकान में पहुंचा। जहां आरोपी ने शराब पी। इस बीच खाली प्लाट में पहले से मौजूद आठ-दस लोगों ने नीरज गैड़ा पर लाठी व हॉकी डंडो से हमला बोल दिया। आरोप है कि हरीश बृजवासी उन लोगों को नीरज को मारने के लिए और उकसा रहा था। इस बीच गोविंद व उसके साथी कार्तिक वर्मा के शोर मचाने पर आरोपी नीरज को मरा हुआ समझकर भाग निकले। गोविंद का कहना है कि वह हमलावरों में से मनीष सैनी, ललित मोहन नेगी उर्फ टीटू नेगी, नीरज सम्भल, गुंजन गंगवार आदि को जानता है। हमले में गंभीर रूप से घायल नीरज को उपचार के लिए अस्पताल भर्ती कराया गया है। गोविंद की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। मामले में कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों ललित मोहन जोशी निवासी धौलाखेड़ा गोरापड़ाव, मनीष सैनी निवासी धानमिल, नीरज संभल निवासी हैड़ागज्जर गोरापड़ाव और हरीश बृजवासी निवासी छड़ायल सुयाल को गिरफ्तार कर लिया है।
चार आरोपी किए गिरफ्तार, अन्य फरार
मारपीट के इस मामले में चार आरोपी तो पुलिस ने पकड़ लिये, लेकिन अभी भी कई आरोपी पुलिस गिरफ्त से बाहर हैं। पुलिस उनकी गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है। कोतवाल हरेंद्र चौधरी का कहना है कि आरोपियों की सरगर्मी से तलाश की जा रही है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।