हल्द्वानी। प्रदेश में छात्र संघ चुनाव जल्द कराने की मांग उठने लगी है। इस मुद्दे पर एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को एमबीपीजी कॉलेज के प्राचार्य डॉ. एनएस बनकोटी के माध्यम से उच्च शिक्षा मंत्री को ज्ञापन भेजा। परिषद कार्यकर्ताओं ने छात्र संघ चुनाव बहाल किए जाने की मांग को लेकर जमकर नारेबाजी भी। कहा कि दो साल से छात्र संघ चुनाव नहीं हुए हैं। लेकिन अब परिस्थितियां सामान्य हो गई हैं और अन्य चुनाव हो रहे हैं तो छात्र संघ चुनाव क्यों घोषित नहीं किए जा रहे हैं। परिषद कार्यकर्ताओं ने जल्द चुनाव तिथि घोषित न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। इस मौके पर सूरज रमोला, कौशल बिरखानी, रश्मि लमगडिय़ा, कमलेश भट्ट आदि मौजूद रहे।