हल्द्वानी। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् हल्द्वानी इकाई के कार्यकर्ताओं के द्वारा विगत 2 वर्षों से नहीं हुए छात्र संघ चुनाव की तिथि को जल्द से जल्द घोषित करने के लिए एमबीपीजी महाविद्यालय में उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत का पुतला फूंका कर विरोध प्रदर्शन किया गया। नगर मंत्री निखिल सोनकर ने कहा कि विगत दो वर्ष से छात्र संघ चुनाव नहीं होने के कारण छात्र छात्राओं की समस्याओं का निवारण नही हो पा रहा, प्रवेश परीक्षा परिणाम समय से हो.. इसलिए छात्र संघ चुनाव अति आवश्यक है इसकी तिथि जल्द से जल्द घोषित होनी चाहिए, अन्यथा विद्यार्थी परिषद उग्र आंदोलन करेगा, विरोध प्रदर्शन में नगर मंत्री निखिल सोनकर, कौशल बिरखानी, आलोक, भास्कर, अभिषेक, यतिन, नितिन, पंकज खत्री, दीपेंद्र कुटयाल, शुभम, दिपक, रश्मि, अलोची, अंजलि, मीनाक्षी, आदि मौजूद रहे।