हल्द्वानी। आम आदमी पार्टी ने महिला मोर्चा की इकाई का गठन कर दिया है। इसके तहत मंजू तिवारी, हेमा भंडारी व राधा सिंह को प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है। इनके अतिरिक्त सीमा कश्यप को प्रदेश महासचिव, रीना नेगी, पूजा मेहरा व बबीता चंद को प्रदेश उपाध्यक्ष, सुधा पटवाल को महिला संगठन समन्वयक, रचना रावत, सुदेश सैनी, नीरू रावत को प्रदेश सचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई है। यह जानकारी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष शिशुपाल रावत ने दी।
नैनीताल रोड स्थित होटल में सोमवार को पत्रकारों से वार्ता करते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष रावत ने कहा कि पार्टी को धरातल पर मजबूत किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड निर्माण में मातृशक्ति की अहम भूमिका रही है, उनके संघर्ष को भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने कहा कि पार्टी जल्द ही विधानसभावार संगठन का विस्तार करेगी और मातृशक्ति को नई जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। रावत ने कहा कि भाजपा व कांग्रेस ने महिलाओं की भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया है। विधानसभा चुनाव में भाजपा-कांग्रेस ने मातृशक्ति से जो वायदा किया उसे पूरा नहीं किया जबकि आप ने महिलाओं को टिकट बांटे। आम आदर्मी पार्टी महिलाओं को सम्मान देने के साथ ही महत्वपूर्ण पद भी सौंपेगी। इस बीच नवमनोनीत कार्यकारी अध्यक्ष मंजू ने कहा कि प्रदेश में बेरोजगारी व पलायन से युवा परेशान हैं, मातृशक्ति हाशिए पर खड़ी है। उन्होंने मुख्यमंत्री के सरकारी कार्यक्रमों में अनावश्यक खर्च वाले बयान को हास्यास्पद बताया। मंजू ने कहा कि पहले मुख्यमंत्री खुद अपने खर्चे में कटौती करें और पंजाब व दिल्ली की तर्ज पर विधायकों के खर्चे, पेंशन आदि में कटौती करें। उन्होंने कहा कि भाजपा व कांग्रेस ने आरक्षण के नाम पर महिलाओं को ठगा है।