हल्द्वानी। आंचल की उत्पादों का स्वाद लेने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है कि नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ रोडवेज स्टेशन हल्द्वानी और आरटीओ कार्यालय हल्द्वानी में कल आंचल मिल्क बूथ का शुभारंभ करने जा रहा है। आंचल की लस्सी, आइसक्रीम सहित दुग्ध पदार्थों से बने कई उत्पादों का स्वाद चखना है तो आप भी इन मिल्क बूथ से आंचल के उत्पादों का स्वाद उठा सकते हैं। जानकारी के मुताबिक प्रात: 11:00 बजे विधायक सुमित हृदयेश रोडवेज बस स्टेशन हल्द्वानी में आंचल मिल्क बूथ का शुभारंभ करेंगे। और ठीक अपराहन 2:00 बजे आरटीओ कार्यालय में कालाढूंगी विधायक बंशीधर भगत आंचल मिल्क बूथ का शुभारंभ करेंगे। कार्यक्रम में मेयर जोगेंद्र पाल सिंह रौतेला, जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया, निदेशक निबंधक डेयरी विकास संजय खेतवाल, नैनीताल दुग्ध संघ के चेयरमैन मुकेश भूरा प्रबंध निदेशक यूसीडीएफ जयदीप अरोड़ा और सामान्य प्रबंधक निर्भय नारायण सिंह मौजूद रहेंगे।